Anish connected me (Satya Prakash) on LinkedIn as a normal connection.
He shared his existing blog “sabhinidme” with me in a LinkedIn chat requesting me to check and give suggestions for improvement and growth.
His website was AdSense approved but due to the recent Google updates, the traffic was down (in fact dead). Content quality was fine, website structure was good as well, however I realized a fundamental problem with his blog.
It lacked vision.
It lacked the purpose.
Also, the niche was highly unplanned.
Anish later decided to take my blogging mentorship to start a new blog in a much planned manner. And, here we are. He founded JagrukbanoIndia.in, and now he is growing it strategically with a great vision and purpose.
I am going to interview Anish Maurya here in this article. Also, we are going to ask him how my blogging mentorship helped him.
Q1. How my mentorship helped you in your blogging?
मेरा नाम अनीश मौर्य है और मैं एक ब्लॉगर हूँ। जनवरी 2024 में मुझे Satya Prakash Maurya की प्रोफाइल LinkedIn के द्वारा रेकमेंड हुई ।
तो मैंने Satya जी को कॉल किया। लगातार 2 से 3 बार कॉल पर बात करने के बाद मैंने ये देखा कि ब्लॉगिंग को लेकर जो इनकी समझ है वो और ब्लॉगर से काफी अलग है। जहाँ बाकी ब्लॉगर ब्लॉगिंग से जयादा से जयादा पैसा कैसे कमाए इसपर जोर देते हैं वहीं Satya जी कहना था कि जब आप अपनी ऑडियंस (Audience) को सही जानकारी और जितनी ज़्यादा वैल्यू (Value) देंगे, लोग आपको उतना ही पसंद करेंगे और अपने आप आपकी कमाई होगी।
Satya जी से कनेक्ट होने और इनकी मेंटरशिप (Mentorship) के बाद मुझे सीखने को मिला कि ब्लॉग को स्टार्ट करने से पहले एक विज़न होना चाहिए। कैसे आप आपकी वेबसाइट से अपनी ऑडियंस को वैल्यू देंगे जो वाकय में आपकी ऑडियंस की किसी प्रॉब्लम को हल करे। इसके आलावा कैसे माइंडसेट (Mindset) बनाते हैं, कैसे प्लानिंग करते हैं, प्लानिंग के अनुसार एक्शन कैसे लेते हैं इन सबके बारे में सीखने को मिला।
Q2. Can you show some growth that you have achieved in the past month?
जी हाँ बिलकुल, Satya जी से काफी कुछ सीखने के बाद मैने जब jagrukbanoindia.in पर काम करना शुरू किया तो जहाँ दिन के इम्प्रैशन 100 से भी कम आ रहे थे। अब वो हर रोज 1000 से भी ज़्यादा आने लग गए हैं। यहाँ आप गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) के डाटा से देख सकते हैं।
Q3. Which hosting are you using and why?
मैं Hostinger.in की होस्टिंग का इस्तेमाल करता हूँ।
जितना भी समय मुझे ब्लॉगिंग करते हुआ है। इस दौरान जो भी प्रॉब्लम आयी उसे ठीक करने में होस्टिंगर की सपोर्ट टीम (support team) ने मेरी काफी मदद की। जो भी ब्लॉगिंग करना चाहता है मेरा मानना है उसे hostinger से ही होस्टिंग लेनी चाहिए।
Guide: Steps to Purchase Hostinger Hosting
इसका सबसे बड़ा कारण है यहाँ होस्टिंग सस्ती मिलती है। जो हर तरह की वेबसाइट को होस्ट करने की लिए सक्षम है। इसपर वेबसाइट को होस्ट करना बहुत ही आसान है। इसका Hpanel इस्तेमाल करने में काफी आसान है। कोई भी बिगिनर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
Q4. Why do you choose Hindi blogging? Is there a good scope?
मैं जिस ऑडियंस (Audience) तक जानकारी पहुँचाना चाहता हूँ वो रूरल (Rural) इलाकों से है। जहाँ के लोग अभी इतने पढ़े लिखे नहीं हैं कि इंग्लिश को समझ पाएं। इसलिए मैंने हमारी मातृ भाषा हिंदी में ब्लॉगिंग करने का सोचा। ताकि रूरल इलाकों से सम्बन्ध रखने वाला हर कोई जो मोबाइल और इंटरनेट चलाना जानता है। उसे पढ़ने में आसानी हो और सही जानकारी उसे हिंदी में ही मिल सके।
हिंदी ब्लॉगिंग करने का एक कारण ये भी है कि जितनी अच्छी राइटिंग स्किल मेरी हिंदी में है उतनी अच्छी इंग्लिश में अभी नहीं है। हालाँकि मैं इस पर अब काम कर रहा हूँ।
लेकिन मेरी ऑडियंस हिंदी पढ़ती है। जिस वजह से आर्टिकल को मैं हिंदी में ही लिखता हूँ।
Q5. What is one thing you like the most about your mentor?
जब मैंने Satya जी से पहली बार बात की तो मुझे लगा इन्हें ब्लॉगिंग के बारे में काफी अच्छी जानकारी तो है। ब्लॉगिंग को लेकर जो इनकी सोच है वो मुझे काफी पसंद आयी। शुरू में 4 बार कॉल पर बात होने के दौरान इन्होने एक बार भी mentoship लेने के लिए नहीं कहा।
इनसे बात करके मुझे इनके बारे में एक बात समझ में आयी के ये अपनी मेंटरशिप को बेचने से ज़्यादा जो ब्लॉगिंग में बिगिनर हैं उन्हें गाइड करते हैं और एक सही दिशा देते हैं कि अपनी स्किल का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग के जरिये अपनी ऑडियंस को वैल्यू कैसे देनी है।
मैंने जब इनसे मेंटरशिप लेने की बात की तो पहले इन्होने मना कर दिया। इन्होने कहा कि पहले मुझे अपना विज़न क्लियर करना होगा। इनकी इस बात से मैं खुश नहीं हुआ। मैंने सोचा कि भाई आप अपने चार्जेज लीजिये मुझे सिखाईये और अपने काम से काम रखिये। मैं आपको जो भी चार्जेज हैं वो दूंगा आप मुझे गाइड करिये बात ख़तम।
लेकिन लगतार इनके टच में रहने के बाद जब मेरा विज़न क्लियर हुआ तब इन्होने मुझे अपना स्टूडेंट बनाया और इनके सेशन कम्पलीट करने के बाद ब्लॉग्गिंग को लेकर मेरा माइंडसेट काफी बदल गया।
Q6. What is your 6 month goal with your blog?
अभी मैं Jagrukbanoindia पर भारत के आम नागरिक को जागरूक करने के विज़न साथ काम कर रहा हूँ। मैंने जो गोल (goal) सेट किया है जो मुझे अगले 6 महीने में पूरा करना है। एक तो वेबसाइट को टॉप 10 रिजल्ट में लाना है। वेबसाइट की अथॉरिटी (authority) को बढ़ाना है, और अपनी ऑडियंस को ऐसी वैल्यू देनी है ताकि जब भी उन्हें कोई जानकारी लेनी हो वो सिर्फ Jagruk Bano India पर ही आये।
इस गोल को अचीव करने के लिए मैंने और मेरी टीम ने मिलकर कुछ प्लान बनाये हैं। जिनपर हमने काम करना शुरू कर दिया है।
Q7. One suggestion you would give to your mentor?
वैसे तो Satya जी को सुझाव की जरुरत नहीं है। जो भी ये कर रहे हैं उसे लेकर मुझे इनका विज़न (vision) क्लियर लगता है। ये प्रॉफिट को साइड में रखकर बिगिनर को गाइड करने पर फोकस कर रहे हैं।
ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए आप सिर्फ वेबसाइट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मेरा सुझाव यही है कि ये अपनी मार्केटिंग करें ताकि ये और लोगों तक पहुंचे। इनसे बात करने के दौरान और सेशन के दौरान मैंने नोटिस किया है कि मार्केटिंग करके ये सेल्समैन नहीं बनना चाहते जो किसी न किसी तरह से सिर्फ अपनी मेंटरशिप बेचना चाहता है। इनके अनुसार ये सिर्फ बिगिनर को सही जानकारी देकर वैल्यू प्रोवाइड करना चाहते हैं।
लेकिन फिर भी मेरा सुझाव यही है कि इन्हें अपनी मार्केटिंग करनी चाहिए।
Q8. One suggestion you would like to give other blogging beginners?
नए ब्लॉगर को मैं यही कहना चाहता हूँ। जब भी आप कोई ब्लॉग शुरू करने की सोचे तो जिस फील्ड में आपकी रूचि है उस फील्ड के माध्यम से आप अपनी ऑडियंस (Audience) को वैल्यू (Value) कैसे देंगे इस बात को ध्यान में रखते हुए ब्लॉग शुरू करें ।
अगर आप सिर्फ ज़्यादा पैसे के लालच में ऐसा कुछ शुरू कर लेते हैं जो समय ले रही है तो आप जबरदस्ती ब्लॉगिंग करेंगे। ये एक यात्रा है जिसे आप बे मन से करेंगे। वहीँ अगर आप ऐसी फील्ड को चुनकर ब्लॉगिंग स्टार्ट करते हैं जिसमें आपको रूचि है और आप इस यात्रा को एन्जॉय करते हुए अपनी ऑडियंस को वैल्यू प्रोवाइड करते हैं तो बेशक आप कई तरीकों से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- किसी भी ब्लॉग को शुरू करने से पहले अपनी रूचि देखें। (Find Your Niche)
- फिर उस फील्ड में आपकी ऑडियंस (Audience) को क्या परेशानी आ रही है उस हिसाब से टॉपिक खोजिये। जब आप अपनी रूचि की फील्ड को चुनते हैं तो आपको पता होता है कि इसमें क्या क्या प्रॉब्लम आती है।
- फिर उन टॉपिक को लेकर एक या तीन महीने का कंटेंट कैलेंडर (Content Calendar) बनाएं।
- फिर उस कंटेंट कैलेंडर के अनुसार पूरी जानकारी देते हुए अपनी भाषा शैली में यूनिक आर्टिकल (Unique Article) लिखें। (Learn content writing)
शुरू में पैसों पर ध्यान न दें। जब आप कंसिस्टेंसी के साथ एन्जॉय करते हुए काम करेंगे तो आप पाएंगे कि आप ग्रो कर रहे हैं| और इस तरह गूगल की किसी भी अपडेट का आपकी वेबसाइट पर कोई असर नहीं होगा। कुछ समय बाद आप पैसे भी कमाने लग जायेंगे।
Read more: 10 Golden Blogging Suggestion
Note: Those who don’t have laptop can buy Tablet and turn it into laptop using Keyboard and trackpad for tablet and start their blogging with their tablet.